New Ad

सीडीओ ने की कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त प्रकार के पेंशन एवं कन्या सुमंगला योजना की प्रगति समीक्षा

0
देवरिया:  मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त प्रकार के पेंशन एवं कन्या सुमंगला योजना की प्रगति समीक्षा की गई।
       समीक्षा के दौरान वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड देसही देवरिया व रामपुर कारखाना में 04 तथा गौरीबाजार में 03 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर लम्बित पाये गये। सीडीओ द्वारा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को निर्देशित किया गया कि लम्बित आवेदन पत्रों को दो दिवस में जांचोपरान्त पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निराश्रित महिला पेंशन / विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड देसही देवरिया में 05, रामपुर कारखाना व तरकुलवा में 04 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी, के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश सीडीओ ने दिये। कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत विकास खण्ड भलुअनी में 06, गौरीबाजार में 03 तथा  तरकुलवा में 04 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी, के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। तरकुलवा जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
        दिव्यांगजन पेंशन भौतिक सत्यापन योजनान्तर्गत विकास खण्ड बनकटा में 120, भाटपाररानी 88, भागलपुर 107, भटनी एवं तरकुलवा 87, रामपुर कारखाना 66, देवरिया सदर 45 एवं गौरीबाजार में 78 पेंशनरों का भौतिक सत्यापन हेतु अभी भी अवशेष है। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी, (स०क०) को सीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया कि तीन दिवस के अन्दर प्रत्येक दशा में भौतिक सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.