New Ad

CM ने 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन अभियान का सिविल अस्पताल से शुभारंभ किया

0

यूपी में सम्भावित एक करोड़ 40 लाख बच्चे और लखनऊ में तीन लाख 21 हजार बच्चे

लखनऊ में 39 केन्दों पर शुरू हुआ टीकाकरण, प्रदेश में 20150 केंद्र बनाये गए

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन अभियान का शुभारंभ सिविल अस्पताल से किया। सीएम की मौजूदगी में सबसे पहले दिव्यांश गोयल को पहला टीका लगा। जबकि उन्होंने कहा कि सीएम ने कहा कि यह वैक्सीन कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों में सुरक्षा कवच का काम करेगी ।

ओमीक्रोन से मुकाबला करने में यह वैक्सीन शक्षम है। यूपी में करीब एक करोड़ 40 लाख बच्चे और लखनऊ में तीन लाख 21 हजार बच्चों को वैक्सीन लगनी है। लखनऊ में 39 केन्दों पर टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है। जबकि प्रदेश में 20150 केंद्र बनाये गए। सीएम ने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है। प्रदेश में 20 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं

दिव्यांश गोयल को लगा पहला टीका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सिविल अस्पताल में 16 साल के 11 वीं के छात्र दिव्यांश गोयल को पहला टीका लगाकर अभियान का शुभारंभ हुआ। इसके बाद 16 साल की 11 वीं की छात्रा स्वर्णिमा सिंह को दूसरे नंबर पर वैक्सीन लगाई गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीन लगवा चुके दोनों बच्चों से बातचीत की। उन्होंने इन दोनों बच्चों के साथ वहां मौजूद दूसरे बच्चों का उत्साह वर्धन किया। बच्चों से कहा को वह डरें नहीं। बच्चों को को-वैक्सीन लगाई जा रही है। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है

ओमीक्रोन वायरस डेल्टा प्लस से कमजोर

सीएम ने कहा कि तीसरी लहर में ओमीक्रोन वायरस के संक्रमण की गति बेशक तेज है। मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन यह डेल्टा प्लस से कमजोर है। यही वजह है कि मरीज गम्भीर नहीं हो रहे हैं। इसमें सामान्य वायरल फीवर जैसे लक्षण हैं। फिर भी लोगों को सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है। लोग घबराए नहीं

ओमीक्रोन के सिर्फ आठ मामले

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक सिर्फ आठ ओमीक्रोन के मरीज मिले हैं। जिसमें से तीन मरीज निगेटिव हो गए हैं। बचे पांच मरीज होम आइसोलेशन में है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.