New Ad

सिविल डिफेंस ने घर-घर दस्तक देकर किया एंटीलार्वा छिड़काव

0

 

लखनऊ। डेंगू महामारी के खिलाफ एंटीलार्वा छिड़काव अभियान के तहत डेंगू वायरस की रोकथाम के लिए लखनऊ सिविल डिफेंस नियंत्रक एवं जिलाधिकारी  सूर्यपाल गंगवार के निर्देश पर चीफ वार्डन  अमरनाथ मिश्रा व वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक  मनोज वर्मा के आह्वान पर घर-घर दस्तक देने वाले सिविल डिफेंस के सेक्टर वार्डन एवं कोरोना वॉरियर्स/सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल सिंह के नेतृत्व में राजाजीपुरम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ई-ब्लाक, एफ-ब्लाक, मेंहदीबेग खेड़ा, आलमनगर, चमराई, पीर पक्का, मोहनभोग चौराहा, सेक्टर-11, पंडित दीन दयाल डिग्री कॉलेज, रूपम चौराहा, न्यू सीएमएस स्कूल, मिनी स्टेडियम रोड़, टड़ियन मंदिर, ई-ब्लॉक मार्केट, सेक्टर-12, सेंट जेवियर्स स्कूल, शक्ति चौराहा, हैदर कैनाल, सब्जी मंडी, मुराऊ टोला, थड़ी, मल्टी स्टोरी, रूकदीपुर, सी-ब्लाक सहित मोहल्लों व कालोनी के लगभग 10,000 हजार घरों के द्वार पर दस्तक देकर बचाव के लिए एंटीलार्वा छिड़काव किया और साथ ही लोगों को डेंगू वायरस के बचाव हेतु जागरुक करने के लिए पत्रक भी वितरण किया।
मौके पर एसपी तिवारी, गौरव पाण्डेय, सलमान हैदर रिज़वी, सचिन कश्यप, मधुरेंद्र श्रीवास्तव, विनोद कुमार,  मीतू सिंह, रिंकी कनौजिया, अभिनव खंडेवाल, सतीश गुप्ता, संतू, अजितेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.