New Ad

श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की 119 वीं जयंती पर सीएम योगी ने इस अभियान का किया शुभारंभ, बोले-कश्‍मीर से 370 हटाकर भाजपा ने पूरा किया उनका सपना

0

यूपी : जनंसघ के संस्‍थापक डा.श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की 119 वीं जयंती पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में पौधरोपण कर भाजपा के ‘हर बूथ पांच वृक्ष’ अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि डा.श्‍याम प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक प्रधान, एक निशान और एक विधान का सपना देखा था। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सरकार ने कश्‍मीर से धारा-370 हटाकर उस सपने साकार कर दिया। यह उनके बलिदान और संघर्षों की जीत है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस ने संविधान में धारा 370 का प्रावधान कर आतंकवाद के बीज बो दिए। तब इस फैसले का पूरे देश में सबसे मुखर विरोध डा.श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था। उन्‍होंने कश्‍मीर के परमिट सिस्‍टम के खिलाफ अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। आज देश में हर व्‍यक्ति गर्वान्वित है कि कश्‍मीर में देश के सारे कानून लागू हो रहे हैं।

उन्‍होंने भाजपा के हर बूथ पांच वृक्ष अभियान को श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों और सर्वे भवन्‍तु सुखिन, सर्वे सन्‍तु निरामया की भावना से जोड़ते हुए कहा कि यह उनके सपनों को पूरा करने का अभियान है। यह अभियान प्रकृति, पर्यावरण और सृष्टि के प्रति जागरूकता का भाव जगाता है। इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष डा.धर्मेन्‍द्र सिंह सहित कई वरिष्‍ठ नेता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.