New Ad

सीएम योगी पहुंचे कानपुर, शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

0

शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद

परिवार के एक सदस्य को नौकरी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर में चौबेपुर के बिकरू गांव के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। जिसमें डीएसपी देवेंद्र मिश्रा और थाना प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पुलिस लाइन पहुँचकर पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सीएम ने कहा है कि शहीद सभी आठ पुलिस जवान के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही शहीदों के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा प्रदान की जाएगी और आश्रित को असाधारण पेंशन का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कानपुर पहुंचकर घायल पुलिस कर्मियों का रीजेंसी अस्पताल ने हालचाल जाना और उनकी बहादुरी की सराहना करते हुए हौसला बढ़ाया। साथ ही डाॅक्टरों से उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा बहादुर जवानों को यूपी की 24 करोड़ जनता की रक्षा के लिए उनकी शहादत को नमन करता हूं। घटना के लिए जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। वह सजा भुगतेगा, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सीएम ने घायल सिपाही अजय सिंगर के साले आकाश सिंह व बिठूर थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह के भतीजे एमसी विद्यार्थी से बात की। वहीं परिजनों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि यहां पर इलाज में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिन जवानों ने वीरता का परिचय दिया है उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। पुलिस तेजी के साथ अपनी कार्रवाई कर रही है। सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए हैं और हमारे जवानों से छीने गए असहलों में कुछ बरामद हो गए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ ही शीर्ष पुलिस अधिकारियों को तैनात कर दिया है। सीएम ने साफ कह दिया है कि अब यह अधिकारी तभी कानपुर से वापस जाएंगे जब तक यह टीम विकास दुबे को पकड़ नहीं लेती या फिर मुठभेड़ में धराशाई नहीं कर देती है। उन्होंने पुलिस कर्मियों की हत्या को लेकर सख्त आदेश दिए हुए सभी आला अधिकारियों से कहा है कि जब तक हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे खत्म ना हो जाये तब तक घटनास्थल पर ही कैम्प करें। सीएम ने जीरो टालरेंस नीति को खुली चुनौती दी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर अपनाते हुए बेहद गंभीरता से लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुबह जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों को सख्त निर्देश देकर तुरन्त कार्रवाई करने को कहा, आनन-फानन में एडीजी ला एण्ड आर्डर प्रशांत कुमार को घटना स्थल रवाना किया गया। वहीं डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी चैबेपुर के बिकरु गांव पहुंचे हैं। वहां पर पड़ताल के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस टीम पर कायराना हमला हुआ है। उन्होंने जवानों की शहादत पर शोक जताया है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस की टीम इस कायराना हरकत का बदला लेने को तत्पर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.