New Ad

CM योगी ने कहा, व्यर्थ नहीं जाएगा कानपुर के शहीदों का बलिदान, तलब की रिपोर्ट

0

मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का दिया निर्देश

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को शहीद करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों से तत्काल पूरी रिपोर्ट भी तलब की है। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा, जनपद कानपुर में कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले 8 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि।

शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, उत्तर प्रदेश उसे कभी नहीं भूलेगा। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीटर पर लिखा, कानपुर के चैबेपुर में हत्या के आरोपी बदमाशों से हुई मुठभेड़ में अपने कर्तव्यपालन में शहीद हुए पुलिस के 8 जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उनके शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उनके परिवारों को इस दुःख को सहने की संबल प्रदान करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.