New Ad

बहराइच जनपद की सभी तहसीलों में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

0

बहराइच:  आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में जिले की सभी तहसीलों में आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों द्वारा आये हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए

सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए। तहसील नानपारा में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. ने जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई की।
सीडीओ रम्या आर. ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाय कि निस्तारण की कार्यवाही से फरियादी भी संतुष्ट दिखे। इस अवसर पर अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व सीडीपीओ भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि तहसील नानपारा में प्रात 32 प्रार्थना पत्रों के सापेक्ष 04, तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 21 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 102 में 05, पयागपुर में 77 में 06, सदर में 29 में 02 तथा तहसील महसी में प्राप्त 17 में 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागें द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों के निरीक्षण के दौरान आईसीडीएस के स्टाल पर सीडीओ ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्न प्रासन्न भी कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.