New Ad

रोल प्रेक्षक आयुक्त देवीपाटन मण्डल ने की पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

0

बहराइच:  जनपद भ्रमण पर आये रोल प्रेक्षक आयुक्त देवीपाटन मण्डल योगेश्वर राम मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, रैम्प, प्रकाश, शौचालय, मतदान केन्द्र की भौतिक स्थिति, पहुॅच मार्गों इत्यादि का भौतिक सत्यापन करें तथा जो कमियॉ पायी जायें उन्हें समय रहते दूर करा दें ताकि आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आयुक्त ने उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्य के दौरान ऐसे मतदान केन्द्रों जहॉ की सूची का जेण्डर रेशियों मानक से कम है, विशेष प्रयास कर जेण्डर रेशियों को मेनेटेन करने की कार्यवाही की जय। श्री मिश्र ने यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराये जाने का प्रयास किया।

आयुक्त  मिश्र ने निर्देश दिया कि डिलीशन के लिए प्राप्त होने वाले प्रपत्र 07 पर पूरी सावधानी के साथ कार्यवाही की जाय। डिलीशन की कार्यवाही करते समय आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करायें। उप जिलाधिकारी स्वयं प्रपत्र 07 का अपने स्तर से परीक्षण करें। श्री मिश्र ने यह भी निर्देश दिया कि बूथों पर प्राप्त होने वाले प्रपत्रों के सापेक्ष सम्बन्धित को अनिवार्य रूप से प्राप्ति रसीद उपलब्ध करायी जाय।

पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण हो सके इसके लिए आयुक्त ने व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका है उनके साथ बैठक कर उन्हें पुनरीक्षण के सम्बंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी प्रदान कर दी जाय।

बीएलओ की सक्रियता को बढ़ाया जाय। साथ ही अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को प्रोत्साहित किया जाय। जबकि खराब कार्य करने वाले बीएलओ को दण्डित किया जाय। घर-घर जाकर पुनरीक्षण कार्य करें साथ ही अभियान के विशेष तिथियों पर अपने मतदान केन्द्रों पर अवश्य मौजूद रहे। आयुक्त ने यह भी सुझाव दिया कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में क्षेत्र के समाजसेवी, उच्च स्तर के खिलाड़ी, शिक्षक, बुद्धजीवी व अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजनों से भी पुनरीक्षण कार्य में आवश्यक सहयोग लिया जाय।

आयुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि बूथ लेबिल एजेन्टों के माध्यम से पुनरीक्षण कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराया जा सके। उन्होनें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अश्वस्त किया कि जनपद में निर्वाचन आयोग की मंशानुसार त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करायी

जायेगी। पुनरीक्षण कार्य में सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारी आपेक्षित सहयोग प्रदान करें। आयुक्त ने कहा कि बहराइच में पुनरीक्षण अभियान की सफलता पूर्वक संचालन के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गये है यह एक सराहनीय प्रयास है। इस व्यवस्था को मण्डल के अन्य जनपद में लागू कराया जाय। बैठक के दौरान विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिन्दल, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा के प्रतिनिधि प्रभाकर वर्मा, भाजपा से सुनील श्रीवास्तव, सपा से जफर उल्लाह खां बंटी, बीएसपी के अशर्फी लाल गौतम व अजय कुमार गौतम, कांग्रेस से गोपीनाथ ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आयुक्त व मा. विधायक व उनके प्रतिनिधियों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त हुए सुझावों का अनुपालन कराते हुए जनपद में भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार पुनरीक्षण कार्य को सम्मादित कराया जायेगा। बैठक में एडीएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.