New Ad

कांग्रेस ने पूछा- डिफेंस एक्सपो व इन्वेस्टर मीट से कितने युवाओं को मिला रोजगार

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार के 1.25 करोड़ रोजगार देने वाले दावे को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के बेरोजगारों और प्रवासी मजदूरों के साथ छलकपट और धोखाधड़ी करने का काम कर रही है। जमीनी स्तर पर हालात इतने खराब हैं कि मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक जारी बयान में कहा कि योगी सरकार मजदूरों बेरोजगारों के साथ छल और धोखाधड़ी कर रही है। जिसकी वजह से मजदूर आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले एक महीने में अकेले बांदा जिले में 15 से अधिक प्रवासी मजदूर आपदा काल में लौटे थे। उन्होंने खुदकुशाी कर ली है। वहीं झांसी में भी एक मजदूर ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने को मजबूर हो गया। लल्लू ने योगी सरकार से पूछते हुए कहा कि डिफेन्स एक्सपो और इन्वेस्टर मीट में खरबों रुपए के करार हुए थे। उससे कितने लोगों को रोजगार मिला है। दोनों आयोजनों में सरकार ने करोड़ो रुपये जनता के पानी की तरह बहा दिए।

प्रदेश अध्यक्ष ने मजदूरों की हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में मजदूर तंगी हालात में जी रहे हैं। उन्हें कोई रोजगार नहीं मिला है। ना ही तो कोई कारगर योजना जमीन पर काम कर रही है। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि मजदूर आत्महत्या को मजबूर हो गए हैं। लेकिन मजदूर विरोधी सरकार उनकी बात तक सुनने को तैयार नहीं है। मजदूर आस लगाए बैठे कि सरकार स्किल मैपिंग करके उनको योग्यता के हिसाब से रोजगार देगी, लेकिन अब तो उनके घरों में खाने के लाले पड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा बुनकरी-दस्तकारों का बुरा हाल है। कोरोना संकट में व्यापार बंद है। कांच उद्योग, पीतल उद्योग, फर्नीचर उद्योग, चमड़े का उद्योग, होजरी उद्योग, डेयरी, मिट्टी बर्तन उद्योग, फिशरी, अन्य घरेलू और लघु उद्योग सभी को तेज झटका लगा है। सरकार लगातार इनकी अनदेखी कर रही है। उन्होंने सरकार से तत्काल प्रवासी मजदूरों के लिए आर्थिक पैकेज देने की घोषणा करने की मांग की

Leave A Reply

Your email address will not be published.