New Ad

मानसून सत्र में कांग्रेस उठाएगी ब्राह्मण उत्पीड़न का मुद्दा, सभी दलों से मांगा समर्थन

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त यानी गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भी बड़ा ऐलान किया है और सर्व समाज के विधायकों से भी एक खास अपील की है। दरअसल उन्होंने सभी विधायकों से अपील की है कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान राज्य में ब्राह्मणों के उत्पीड़न का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाएं।

दरअसल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने एक पत्र के जरिए कहा है, ‘मैं प्रदेश में ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्याओं, हमले और बढ़ते अत्याचार की ओर आप सभी सर्व समाज के विधायकों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आप सभी से अपील करता हूं कि आप सभी दलगत भावना से ऊपर उठकर आगामी 20 अगस्त से शूरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र में अपने अपने जनपदों, विधानसभा क्षेत्रों में ब्राह्मण उत्पीड़न के प्रकरणों को सरकार के सम्मुख प्रभावी ढंग से उठाकर इस अन्याय, अत्याचार एवं उपेक्षा पर अविलंब अंकुश लगाने की सरकार से मांग करें।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब विपक्षा दल के किसी नेता ने योगी सरकार के कार्यकाल में ब्राह्मण उत्पीड़न का मुद्दा उठाया हो, इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं और योगी सरकार पर हमला बोल चुके हैं।

जबकि इससे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला, पत्रकारों का उत्पीड़न, यूरिया का मुद्दा और कोरोना से लड़ने में सरकार की अक्षमता आदि मुद्दे सत्र के दौरान उठाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.