New Ad

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया योगी सरकार का पिंडदान, कराया मुंडन

0

कानपुर के संजीत यादव अपहरण-हत्या कांड के विरोध में कांग्रेस ने सरकार से मांगा इस्तीफा

लखनऊ : कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में संजीत यादव के अपहरण के हत्या के बाद कांग्रेस, सपा और बसपा ने योगी पर तीखा हमला बोला है। घटना सामने के बाद शुक्रवार सुबह से ही राजधानी लखनऊ में काफी हलचल है। प्रदेश कांग्रेस ने योगी सरकार का पिंडदान कर अपना विरोध दर्ज कराया है। पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंडन कराया और फिर सरकार का पिंडदान किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं वे विधिवत हवन-पूजन के बाद मुंडन कराया। कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार से इस्तीफा देने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपहरण बना उद्योग लिखी तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

बता दें कि कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में 22 जून को संजीत यादव नाम के लैब टेक्नीशियन का अपहरण हो गया था। एक महीने तक पुलिस संजीत को बरामद नहीं कर सकी। गुरुवार की देर शाम 5 आरोपियों को गिरफतार कर पुलिस ने बताया कि संजीत यादव की हत्या की जा चुकी है। इससे पहले पुलिस ने कथित तौर पर अपहरणकर्ताओं को 30 लाख रुपए फिरौती की रकम भी दिला दी थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.