New Ad

किसान बिल व तेल की बढी कीमतों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

0

गौरीगंज, अमेठी :  किसान विरोधी तीन काले कानूनों के विरोध में आज जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा गौरीगंज बाजार में संपन्न हुई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीनों काले कानून वापस लो, महंगाई से हालात खस्ता, मोदी सरकार में कुछ नहीं सस्ता, डीजल पेट्रोल तुम संघर्ष करो,गैस तुम्हारे साथ हैं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाए सरकार इत्यादि नारों के साथ केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज से जीजीआईसी होते हुए ,चैक बाजार डाकखाना होते हुए सैठा चैराहा, स्टेशन चैराहा से भारी हुजूम के साथ वापस कांग्रेस कार्यालय पर पद यात्रा समाप्त हुई।

गैस सिलेंडर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शकील इदरीसी सिर पर लिए हुए साथ में गाजे-बाजे व जोशो-खरोश के साथ किसानों के सम्मान में कांग्रेस मैदान में आवाहन के साथ जुलूस की शक्ल में पदयात्रा फूल वर्षा के मध्य आगे बढ़ रही थीद्य जगह-जगह जिला अध्यक्ष का माल्यार्पण एवं पुष्पवर्षा जुलूस का मनोबल और बढ़ा रही थी। जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि किसान विरोधी तीन काले कानून की जब तक वापसी नहीं होगी संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी, पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा, रजवाड़ी प्रसाद पासी, पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद नईम, जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह, शत्रुघ्न सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, धर्मराज बहेलिया, बैजनाथ तिवारी, अरविन्द चुतर्वेदी, सुभाषचन्द्र मिश्रा सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.