New Ad

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत छात्र छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में लिया भाग

0

कन्नौज  हसेरन : कस्बे के  सत्यदेव आनंद महिला विद्यापीठ इंटर कालेज में शाशन के निर्देशानुसार एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  इस प्रतियोगिता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता की गई इसमें कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों ने भाग लिया जिसमे बच्चो ने लिखा कि मा नहीं तो बेटी नहीं और बेटी नहीं तो बेटा नहीं बेटा अंश है तो बेटी वंस है अपनी कला के माध्यम से बच्चो ने समाज को तरह तरह के जागरूकता संदेश दिए राजकीय विद्यालय जोगनी पुरवा से सुपरविजन करने के लिए आई रीता यादव की टीम से पूछ ताछ में उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश है इस लिए इस प्रतियोगिता के आयोजन की औपचारिकता करनी पड़ रही है

इस संबंध में हम प्रेस को कुछ नहीं बता सकते क्यों कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है जिससे शिक्षा विभाग की पोल भी खुलती नजर आई टीम ने प्रतियोगिता में चयनित बच्चो को महिला दिवस पर सम्मानित किया जाएगा रीता यादव हाई स्कूल की  छात्रा शीतल और, अंजली हाई स्कूल के ही छात्र दीपक सिंह की पेंटिंग को विजेता घोषित किया और बताया कि इनको महिला दिवस पर सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर हरिकिशन यादव अजय राजपूत विवेक शुक्ला धीरेश चतुर्वेदी डॉली चौहान मीना गुप्ता प्रभा पांडे आशीष शुक्ला अनुज यादव राजवीर सिंह नरेंद्र  सिंह पी,टी,आई, राहुल शुक्ला आशीष राजपूत आशीष मिश्रा अध्यापक गण  उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.