New Ad

अमेरिका में कोरोना फिर बेकाबू

0

अमेरिका :कोरोना से बुरी तरह प्रभावित रहे अमेरिका में फिर से हालात बिगड़ने लगे हैं। बृहस्पतिवार को 28,315 नए मरीज मिले जबकि 280 की मौत हुई है। एक सप्ताह में नए मरीज 121 फ़ीसदी की दर से बढ़े हैं। एक महीने पहले नए मामलों की संख्या 11,000 हो गई थी लेकिन अब रोज 26,000 से अधिक केस आ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। सभी 50 राज्यों में संक्रमण दर बढ़ी है लेकिन 19 राज्यों में नए मरीज दोगुने हुए हैं। अमेरिका में टीकाकरण घटा है। अमेरिका में 16 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराक लक चुकी है। अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि टीका लगवा चुके लोग सुरक्षित था। यहां तक कि डेल्टा वैरिएंट से भी बच सकते हैं।

लॉस एंजलिस काउंटी ने डेल्टा वैरिएंट का खतरा बढ़ने से टीका लगवा चुके लोगों को भी बंद स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है। रोजाना एक हजार मामला रहे हैं। बीते दो सप्ताह की तुलना में नए मामलों में 279 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। भर्ती होने वाले मरीजों की दर 27 फीसदी हो गई है।यूनिवर्सिटी आफ मिनेसोटा के सेंटर फॉर इनफेक्शियस डिजीज रिसर्च एंड पॉलिसी के निदेशक डॉ माइकल ऑस्टोहोल्स के मुताबिक, हालांकि यह संक्रमण जनवरी जैसा नहीं, लेकिन अमेरिका में 10 करोड़  लोगों को कोरोना वायरस से सबसे अधिक खतरा है। मिसौरी में आईसीयू बेड की किल्लत महामारी  बेकाबू होने का संकेत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.