New Ad

सीएम हेल्पलाइन कॉल सेंटर के 20 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि, संख्या पहुंची 72

0

निजी कॉल सेंटर के संक्रमित कर्मचारियों की संख्या बढ़कर हुई 52

लखनऊ : राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्तर प्रदेश में अब लोगों के साथ कोरोना वॉरियर्स यानी सेवा में लगे लोग भी इसकी चपेट ने आ रहे हैं। राजधानी में डॉक्टर्स व पुलिसकर्मियों भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है।

राजधानी में सोमवार को सीएम हेल्पलाइन के काल सेंटर में काम करने वाले 20 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कॉल सेंटर में काम करने वाले लोगों के साथ साथ उनके परिवार में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। अब तक सीएम हेल्पलाइन में काम करने वाले 72 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

गोमतीनगर स्थित सीएम हेल्पलाइन के तहत चलने वाले निजी कॉल सेंटर के संक्रमित कर्मचारियों की संख्या रविवार को 52 हो गई थी। आज जांच में 20 नए संक्रमित मरीज मिलने से इनकी संख्या अब 72 हो गयी है। इनके परिवार के चार सदस्यों में संक्रमण पाया गया है। इस कॉल सेंटर में करीब 700 से अधिक कर्मचारियों के कार्यरत होने की बात कही जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.