लखनऊ: कोरोना वायरस से कोई जगह अब अछूती नहीं रही। दुनिया भर में तबाही मचा रहा यह खतरनाक वायरस अब भारत सरकार के नीति आयोग तक पहुंच चुका है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित नीति आयोग की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। यहां काम कर रहे एक अधिकारी में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
मंगलवार को अधिकारी की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली में सरकारी अमले में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारी के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू हो गयी है। साथ ही बिल्डिंग को सैनिटाइज करने के लिए दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। अधिकारी के संपर्क में आए अफसरों व कर्मचारियों को सेल्फ क्वारंटाइन रहने और कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गयी है। इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन के ओएसडी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप जारी है। यहां अब तक 3000 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। देश में कोरोना का कहर तेज होता जा रही है। पिछले 24 घण्टे में 1500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में लगातार डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने से स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक होती जा रही है