New Ad

महाराष्ट्र में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 7000 से अधिक मामले, कुल संक्रमितों की तादाद 2 लाख के पार, 8671 मौतें

0

महाराष्ट्र : में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 7,074 मामले सामने आए और 295 मौतें हुई। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,00,064 है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 8,671 है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 83,295 है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार (4 जुलाई) को यह जानकारी दी।

दूसरी ओर मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस के 1180 नए मामले सामने आए, जबकि 1071 लोग वायरस से ठीक हुए और 68 लोगों की मौतें हुईं। इसके बाद मुंबई मेंअब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 82,814 पहुंच गई है जिसमें 53,436 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले, 24,524 सक्रिय मामले और 4,827 मौतें शामिल हैं। बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) ने अपने नियमित बुलेटिन में यह आंकड़ा पेश किया।

वहीं, मुंबई के धारावी इलाके में शनिवार (4 जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण के केवल दो नए मामले आए और इसके साथ ही वहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2311 हो गई है। अब तक 86 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा देना बंद कर दिया है। बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि धारावी में अब केवल 519 लोग हैं जिनका इलाज चल रहा है, जबकि 1704 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोविड-19: महाराष्ट्र की जेलों से अब तक 11,000 कैदी अस्थाई तौर पर रिहा

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर, जेलों में भीड़ भाड़ को कम करने के वास्ते राज्य की जेलों से कम से कम 11,000 कैदियों को अस्थाई तौर पर रिहा किया गया है। देशमुख ने नागपुर केन्द्रीय कारागार का दौरा करने के बाद नागपुर में संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। इस कारागार में पिछले चार दिन में 41 कैदी और 56 जेल कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

गृह मंत्री देशमुख ने कहा, &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8221;महाराष्ट्र की जेलों में 37,000 कैदी हैं। इनमें से 11,000 कैदी ऐसे हैं जो सात वर्ष तक की जेल के सजा काट रहे हैं, उन्हें जेलों में सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए पैरोल पर रिहा किया गया है। अब तक राज्य में 414 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 281 को पैरोल पर रिहा किया गया है।&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8221; उन्होंने कहा, &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8221;अब तक जेल के कुल 162 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नौ जेलों को बंद किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.