New Ad

कोरोना वायरस 24 घंटे में देश में कोरोना के 67 हजार नए मामले, 942 की मौत, आंकड़ा 24 लाख के पार

0
लखनऊ : भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है। भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। दुनियाभर में इस वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अब तक के मरीजों के मिलने के सारे रिकाॅर्ड टूट गए। भारत में भी हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। भारत ने पिछले 24 कोरोनो वायरस के 66,999 नए मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 लाख के पास पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 66,999 नए मामले सामने आए हैं और 942 संक्रमितों की मौत हुई है। 16,95,982 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 47,033 लोगों की जान गई है।
मृत्यु दर गिरकर 1.96% हुई
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में गिरावट हुई है। मृत्यु दर भी गिर कर 1.96% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घट कर 27.27% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 70.76% हो गई है।भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।
रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही
वहीं भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। देश में मामूली रिकवरी बढ़ोतरी 70.76 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 8.06 प्रतिशत है। 12 अगस्त को 8,30,391 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।देश में अभी तक कुल 2,68,45,688 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है। देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी है और अब तक 2.65 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है
दुनियाभर में संक्रमण 2.6 करोड़ के पार
दुनियाभर में अभी तक 2.6 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके है। यह वायरस 7.49 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है। अमेरिका और ब्राजील में बीते दिनों में 54,345 और 58,081 नए मामले आए हैं। भारत में इससे पहले 9 अगस्त को रिकॉर्ड 64,399 मामले आए थे
Leave A Reply

Your email address will not be published.