New Ad

कर्मचारी नेता वली उल्ला खां के निधन पर परिषद ने आयोजित की शोक सभा

0
लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बुजुर्ग और जुझारू नेता वली उल्ला खां के निधन के एक दिन बाद मंगलवार को परिषद की आपात बैठक बुलाई गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी सदस्यों ने वली उल्ला खां के निधन पर शोक व्यक्त किया। शोक सभा में सदस्यों ने मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। साथ ही उल्ला खां के परिजनों को कष्ट सहने की शक्ति देने की दुआ की गई। बता दें कि परिषद के वयोवृद्ध नेता वली उल्ला खां का सोमवार देर शाम सहारा अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है।
बैठक में उपस्थित परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने बताया कि वली उल्ला खां राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के प्रधानध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे और परिषद के मजबूत स्तंभ थे। वे परिषद की लखनऊ शाखा के अध्यक्ष, मंत्री तथा प्रदेश के उपाध्यक्ष थे। उनके प्रयास से लखनऊ में परिषद सशक्त हुई थी। वे राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आजीवन संरक्षक रहे।
वली उल्ला खां का निधन मेरे लिए निजी क्षति : वीपी मिश्र
 मिश्र ने कहा कि वली उल्ला खां के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। उनका जाना मेरे लिए निजी क्षति है। उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है। मुझे उनका साथ और मार्गदर्शन वर्षों तक प्राप्त होता रहा। परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, संगठन प्रमुख डॉक्टर केके सचान, प्रवक्ता अशोक कुमार, उपाध्यक्ष सुनील यादव, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार ने कहा, श्री खान के निधन से परिषद को अपूरणीय क्षति हुई है
Leave A Reply

Your email address will not be published.