New Ad

नोडल अधिकारी ने सीएचसी गोपालगंज व बिहारी मंदिर सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया*

0

 

फतेहपुर : 31 अगस्त। प्रमुख सचिव खेलकूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग/जनपद-फतेहपुर के नोडल अधिकारी, कल्पना अवस्थी के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज, विकास खण्ड खजुहा के ग्राम-बहरौली, विकास खंड मलवां में स्वयं सहायता समूह द्वारा स्कूली बच्चों के ड्रेस सिलाई केन्द्र, कचड़ा निस्तारण प्लांट मलाका एवं बाँके बिहारी मंदिर शांतिनगर का निरीक्षण किया ।

उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी से कहा कि जिन महिलाओ के दो से अधिक बच्चे है उनके परिवारजनों की काउंसिलिंग करते हुए परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करे । और स्वास्थ्य केन्द्र में अनावश्यक सामग्री को निष्प्रयोज्य कराया जाए । गोपालगंज पीएचसी द्वारा ग्राम बहरौली में प्रतिदिन कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ग्राम का गंदा पानी तालाब में न गिराकर नालियों के माध्यम से गंदा पानी  नाले में गिराया जाता है।

 

ग्राम में और बेहतर साफ सफाई तथा चुने का छिड़काव कराने के निर्देश डीपीआरओ को दिए । तालाब में गम्बूचिया मछली डाली जाए और गोबर प्लांट लगाने के निर्देश एडीओ पंचायत को दिए । विकास खंड मलवां में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्कूली बच्चों की ड्रेस सिलाई कार्य को देखा जिसकी भूरी-भूरी प्रसंसा की ।

उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि मलाका ग्राम स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट को 15वें वित्त की धनराशि से चालू कराया जाय और बाँके बिहारी मन्दिर के तालाब में गंदे पानी को आने से रोका जाय तथा तालाब के चारो तरफ रास्ता बनाया जाए ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उपजिलाधिकारी, डॉ0 संजय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.