New Ad

देश को रोजगारपरक शिक्षानीति की जरूरतः मोहन भागवत

0

मथुरा: चार दिवसीय प्रवास पर वृंदावन के केशवधाम में ठहरे आरएसएस के संघ सरसंचालक मोहन भागवत ने कहा है कि देश में रोजगारपरक शिक्षानीति की आवश्यक्ता है। उन्होंने बुधवार को विद्याभारती द्वारा संचालित रामकली सरस्वती बालिका विद्यालय का लोकार्पण किया।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए  भागवत ने वर्तमान शिक्षा नीति की वकालत की। उन्होंने कहा कि देश को ऐसी शिक्षा नीति की आवश्यकता है जो रोजगार परक हो। विद्याभारती द्वारा संचालित विद्यालयांे में ऐसी शिक्षा प्रदान की जाती है।

जहां भारतीय वैभव, संपन्नता, संस्कृति का दर्शन होता है। वहीं प्रशासन द्वारा आरएसएस प्रमुख की सुरक्षा के लिए चाक-चैबंद इंतजाम किए गए हैं।

इससे पहले वृंदावन के केशव धाम में आयोजित बैठक में सर संघचालक ने स्वसेवकों से कहा कि शैक्षिक स्तर पर अभावों में जीवनयापन करने वाले वर्ग के बालकों की कोचिंग, पुस्तकें व शुल्क आदि के लिए समाज को अपना दायित्व मानकर सहयोग के लिए जागरूक कीजिए।

उन्होंने कहा कि रोजगार की दृष्टि से पलायन कर लौटे बंधुओं को, जिससे परिवार का भरण-पोषण ठीक प्रकार से हो सके, ऐसी योजना बनाकर उनके लिए काम की योजना तथा प्रशिक्षण की महती व्यवस्था करने की भी आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.