New Ad

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर निकाली गई साइकिल यात्रा

0

खास रिपोर्ट
संदीप यादव

कानपुर : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आवाहन पर सव०जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे यूपी में साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज 5 अगस्त को कानपुर नगर के टौंस चौराहे से नरवल तहसील तक तथा यशोदा नगर, क्षेत्र में सपा प्रदेश सचिव श्री राकेश दीक्षित के नेतृत्व में साइकिल यात्रा का प्रारंभ प्रातः 10:00 शहनाई गेस्ट हाउस से होते हुए बजरंग चौराहा, सैनिक चौराहा, मछरियां गांव, आवास विकास हंस पुरम मछरिया रोड लीलावती धाम पर समाप्त हुई।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर व पूर्व ब्लाक प्रमुख साधु यादव ने बताया कि साइकिल यात्रा निकालने का मकसद भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध करना, जिसमें बेरोजगारी, कमर तोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसान, मजदूर, नौजवान तथा महिलाओं की शोषण कारक नीतियों तथा लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ यह साइकिल यात्रा निकाली गई है। साइकिल यात्रा के दौरान बेरोजगारों को नौकरी दो, महंगाई भ्रष्टाचार खत्म करो, पुलिस उत्पीड़न बंद करो, खेती सम्बंधित काले कानून निरस्त करो,आदि नारे लगाए गए।

इस यात्रा में यशोदा नगर से भाग लेने वाले मुख्य रूप से अरमान खान पूर्व उपाध्यक्ष, रिंकू केसरवानी, सनी पांडे, मनोज यादव, गोपाल शर्मा सीनू, अमन इदरीसी, बबलू बाजपेई, संजय पटेल, कल्पना दुबे, पूजा पांडे, अंजली शुक्ला, मुस्कान निगम, तथा टौंस चौराहे से नरवल तहसील तक साइकिल यात्रा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर पूर्व ब्लाक प्रमुख साधु यादव अजीत यादव, राकेश यादव, व सैकड़ों की तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे,

Leave A Reply

Your email address will not be published.