New Ad

दलित युवती हत्या काण्ङ

0

घटना के पाचवें दिन भी पुलिस के हाथ खाली

बाराबंकी : दलित युवती की हत्या के मामले में पांच दिन बीत जाने के बावजूद हत्यारों का सुराग नही लग सका है। पुलिस हवा मे तीर चला रही है घटनास्थल गवाह है कि उसके साथ जोर जबरदस्ती हुआ है यह ससंय बरकरार है लेकिन पुलिस द्वारा अभी कोई बयान जारी नही किया है जिससे क्षेत्रीय जनों में कयासों का बाजार भी गर्म हो गया है घटना को लेकर लोगो मे आक्रोश भी व्याप्त है।  रविवार को कोठी थानाक्षेत्र की एक 22 वर्षीय युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी उसका शव गांव से 400 मीटर दूर जैदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक सरसो के खेत मे मिला था।कपडे तो अस्त व्यस्त थे ही साथ काफी एरिया में सरसों की फसल भी नष्ट हो गयी थी इससे ग्रामीण भी यह कहने से गुरेज नही कर रहे है कि उसको घसीटकर लाया गया है और जबरन दुराचार के बाद घटना को कारित किया गया।अगले दिन आईजी अयोध्या ने घटनास्थल और फिर पोस्टमार्टम हाउस का दौराकर जायजा लिया था और बताया कि एसपी द्वारा गठित पांच पुलिस टीमे  खुलासे पर लगी हुई है।इसके बाद एडीजी जोन ने भी मौकाए वारदात पर जाकर वही शब्द दोहराए थे और कहा कि जल्द खुलासा किया जाएगा।

 

बहरहाल खुलासा अभी तक नही हुआ है न तो हत्यारे पकड़े गए है और न ही पुलिस यह स्पष्ठ कर रही है कि युवती के साथ रेप हुआ है अथवा गैंगरेप जिसको लेकर क्षेत्र में कयासों का बाजार भी गर्म है लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है ग्रामीणों की नही परिजनों की बात पर ही यकीन किया जाए तो दलित मंद बुद्धि युवती इतना ताकतवर थी कि  अकेला व्यक्ति उसे संभाल नही सकता था।उधर मामले में पुलिस इसलिए भी असहाय दिख रही है कि जिस दलित युवती की हत्या हुई है उसके पास न तो मोबाइल और न ही समझ ऐसे मे खुलासे को लेकर इस ठण्ङ के मौसम मे भी पसीने छूट रहे है कई को हिरासत मे लेने के बावजूद पुलिस अभी किसी नतीजे पर नही पहुच सकी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.