New Ad

सैकडों की संख्या में महिला पुरूष पहुंचे महावन तहसील

0

मथुरा: एसडीए मैडम, हमारे पति और बच्चे जहरीली शराब पीकर मर जाएंगे। हमारे परिवार को बचा लो। महावन तहसील के गांव हयातपुर की दर्जनों महिलाएं अपना दुखडा सुनाने एसडीएम महावन के पास पहुंची। उन्होंने लिखित प्रार्थनापत्र भी दिया, जिसमें आरोप लगाया कि गांव में देशी शराब का ठेका है। इस पर गांव में ही असुरक्षित तरीके से शराब तैयार कर बेची जा रही है। हमारे पति और बच्चे इसे पी रहे हैं। वह कभी भी मौत की नींद सो सकते हैं। हमें हर रात इस बात का डर सताता है कि सुबह वह उठेंगे भी कि नहीं। जीवन नर्क बन गया है। हमें इस से मुक्ति दिला दो।

शराब के विरोध में महावन तहसील पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने गांव में मुनादी की। यहां से ग्रामीण एकत्रित होकर महावन तहसील पहुंच गये। ग्रामीणों ने एसडीएम दीक्षा जैन को लिखित में शिकायत दी है। शिकायत में ग्रामीणों ने कहा है कि इनके गांव में देशी ठेके पर बिकने के लिए असुरक्षित तरीकों से नकली शराब खतरनाक विधि से बनाई जाती है। युवा वर्ग इसका आदी हो रहा है। इससे परिवारों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है।

इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। इस उप जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं। महिलाओं ने एसडीएम से मांग की कि हमारे गांव का ठेका निरस्त कर दिया। जाये और गांव के चारों ओर दस किलोमीटर के दायरे में कोई शराब का ठेका नहीं खोला जाये। बीच गांव में देशी शराब का ठेका है। हम इस बात की निगरानी करते हैं कि उनके परिवार में कोई शराब पीकर न आये। लेकिन रात में किसी भी समय ठेका से शराब मिल जाती है। रात में हम सो जाते हैं और किसी भी समय उठकर हमारे पति ठेके से शराब ले आते हैं। महिलाओं ने एसडीएम को बताया कि वह 150 से 200 की मजदूर करते है, जिससे परिवार चल जाये। पति मारपीट कर पैसे छुडा ले जाते हैं। गांव नर्क बनता जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.