New Ad

दारा सिंह चौहान और ओपी राजभर बनेंगे मंत्री,दिल्ली में जुटे UP के दिग्गज,योगी मंत्रिमंडल का विस्तार अगले हफ्ते

0

लखनऊ; अगले हफ्ते योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। इसमें दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर को मंत्री पद दिया जाएगा। राजभर को पंचायती राज का मंत्री बनाया जाएगा। वहीं, दारा सिंह के विधायकी से इस्तीफा देने से घोसी विधानसभा सीट खाली हो चुकी है। इस सीट से दारा सिंह एक बार फिर भाजपा के सिंबल पर उपचुनाव लड़ेंगे।

NDA से अलग हुए दलों को साथ लाने में जुटी भाजपा
2024 का लोकसभा चुनाव जीतने की कोशिश में जुटी भाजपा अपनी ताकत को बढ़ाने में जुटी है। राजभर और दारा सिंह को अपने पाले में करना भाजपा की इसी रणनीति का हिस्सा है। भाजपा अब ऐसे ही और दलों को भी साथ लाने और उनके जरिए विपक्ष को संदेश देने की तैयारी कर रही है। इसीलिए मंगलवार को दिल्ली के अशोका होटल में NDA के सभी सहयोगी दलों की बैठक हो रही है। इसमें खुद पीएम मोदी भी मौजूद रहने वाले हैं।

इस बैठक में भाग लेने के लिए यूपी में बीजेपी के सहयोगी दलों के अध्यक्ष भी दिल्ली पहुंच गए हैं। ओम प्रकाश राजभर मंगलवार सुबह लखनऊ से हवाई जहाज पकड़कर दिल्ली पहुंचे। जबकि निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद बीते तीन दिन से ही दिल्ली में ही हैं। वह अपने बीमार सांसद बेटे प्रवीण निषाद के इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से ही दिल्ली आ गए थे।

भाजपा के लिए यूपी साल 2014 से ही काफी खास रहा है
उत्तर प्रदेश साल 2014 से ही भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है। 2014 और 2019 में दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने में यूपी ने बीजेपी की काफी मदद की। इसी बात की दरकार भाजपा को तीसरी बार भी है। इसलिए बैठक से ठीक पहले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को गठबंधन में जोड़ा गया है।

राजभर बोले- हमारी निगेटिविटी खत्म, अब सार्थक बातों पर चर्चा होगी
दिल्ली पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने  कहा, ”एनडीए के घटक दलों की बैठक 2024 में केंद्र में सरकार बनाने के लिए हो रही है। जबकि विपक्ष की जो बैठक बेंगलुरु में हो रही है, वह दरअसल उनकी विपक्ष में बैठने की तैयारी है।”

राजभर से जब पूछा गया कि क्या भाजपा को लेकर उनके मन में जो नकारात्मकता थी, वह खत्म हो गई है। तो उन्होंने कहा, ”अब कोई नकारात्मकता नहीं है, बल्कि सार्थक बातों पर आगे बढ़ना है।” आगामी लोकसभा चुनाव में सुभासपा कितनी सीटें मांगेगी, इस सवाल पर राजभर ने साफ तौर पर कहा कि सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है। एनडीए के सहयोगी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

इस बैठक में ओम प्रकाश राजभर के साथ शामिल होने के लिए उनके बेटे और पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर भी दिल्ली पहुंचे हैं।

अनुप्रिया पटेल बोलीं- जो पार्टी तय करेगी, उसी पर लड़ा जाएगा चुनाव
बैठक में भाजपा की यूपी में सबसे पुरानी सहयोगी अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी शामिल हो रही हैं। उनकी पार्टी के MLC और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बात करते हुए कहा कि इस बार यूपी में NDA 80 में से 80 सीटें जीतेगा। उन्होंने विपक्ष की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप जनता का भरोसा खो चुके होते हैं, तो मजबूरी में इस तरह का अलायंस करना पड़ता है। ओम प्रकाश राजभर के साथ आने पर उनका कहना है कि उनका एक बार फिर से स्वागत है।

वहीं सीटों के बंटवारे पर आशीष पटेल का कहना है कि अपना दल (एस) कभी भी सीटों की लड़ाई नहीं लड़ता। जो सब मिलकर तय करेंगे, उसी पर लड़ा जाएगा। इस बैठक में अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल भी हिस्सा ले रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.