New Ad

सड़क में मृतक पत्रकार का शव गांव पहुचते ही मचा कोहराम

0

 

पुरवा, उन्नाव:  रविवार की शाम पत्रकार शुभम तिवारी का शव गांव पहुचते ही कोहराम मच गया। शुभम को अंतिम बार देखने के लिए दोपहर से घर के बाहर मजमा लग गया। जैसे ही शाम को शुभम को लेकर शव वाहन गांव पहुचा लोगो का हुजूम एकठा हो गया। वही शुभम की मौत की खबर सुनकर जय शंकर पाण्डेय, सुशील तिवारी, अमित, राजेश, जितेन्द्र, विनय, अभिषेक, अनूप सहित जनपद के एक सैकड़ा से अधिक पत्रकार पैतृक गांव रायपुर पहुच श्रधांजलि दी। बेटे का शव देख मां किरन, पिता रामकुमार, छोटा भाई शिवम और बहन चित्र बेहोश होकर गिर रही थी। शुभम का अंतिम संस्कार गांव मे ही कर दिया गया।

शुभम की मौत की खबर पाकर प्रिन्ट एंड इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने पारिवारिक जनों को ढांढस बंधाया। राजेश चैधरी विनय शुक्ला अभिषेक त्रिपाठी भीम शंकर त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे। वही भाजपा नेता उत्तम चन्द्र लोधी घर पहुच परिजनो को सांत्वना दी और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वही सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। नरेश, सुधीर, दीप नारायण, सहित क्षेत्रीय प्रधान उपस्थित रहे

बताते चले की गुरुवार रात पुरवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार शुभम तिवारी 28 वर्ष उसका भाई शिवम 25 वर्ष बाइक से उन्नाव से घर लौट रहे थे।रास्ते मे पुरवा -उन्नाव मार्ग पर ओरहर मोड़ के निकट एक बाइक से सीधी टक्कर होने पर दोनों घायल हो गए। जिसमे शुभम की गम्भीर हालत को देखकर परिजनो ने कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां ब्रेन हेमरेज होने कारण लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। शनिवार को इलाज दौरान शुभम की मौत हो गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.