New Ad

सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, राहगीरों को हो रही परेशानी

गंदगी के छींटे उड़ने से खराब हो रहे राहगीरों के कपड़े

0

रात के अंधेरे में गिरने से अब तक कई हो चुके चुटहिल

बांदा। शहर के मोहल्ला केवटरा में नगर पालिका परिषद की लापरवाही के चलते सफाई के अभाव में नालियों का पानी उफनकर रोड से होकर बह रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिन में वाहनों के छींटे उड़ने से जहां राहगीरों के कपड़े खराब हो रहे हैं, वहीं रात के अंधेरे में वाहन गिरने से लोग चुटहिल हो रहे हैं।
मंडल कारागार के पास केवटरा मोहल्ले में नगर पालिका परिषद ने बीते कई माह से नालियों का मलबा निकलवाकर सफाई नहीं करवाई, जिसकी वजह से नाली जगह-जगह से चोक हो गई और अब नाली का पानी उफनकर रोड पर आ रहा है, जिसकी वजह से पूरे मोहल्ले में गंदगी और बदबू फैल रही है। हालात यह हैं कि बिना मुंह में रुमाल रखे यहां से गुजरने वाले पैदल राहगीरों को का निकलना मुश्किल हो रहा है। रिक्शा, बाइक, दोपहिया और चारपहिया वाहन छींटे उड़ाते हुए यहां से गुजरते हैं, जिससे राहगीरों के कपड़े खराब हो रहे हैं। यहां रोड लाइट का प्रबंध न होने के कारण रात के वक्त अंधेरे में वाहन गिरने से अब तक तमाम लोग चुटहिल हो चुके हैं। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि रोड पर नाली का जलभराव होने से अक्सर फर्राटा भरने वाले वाहनों से नाली के मलबे और कीचड़ के छींटे उनकी दुकान पर रखे सामान पर भी पड़ जाता है, जिससे उनका नुकसान हो रहा है। गंदगी के कारण ग्राहकों की संख्या भी घट रही है। नगर पालिका परिषद को इस समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए सफाई व्यवस्था नहीं करवाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.