New Ad

जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

0

 

 

 

सोनभद्र/ब्यूरो उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के तत्वाधान दिनांक 28 अगस्त 2022 रविवार को सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल रावटसगंज सोनभद्र के तत्वाधान जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस आयोजन का संचालन और  ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री सोनभद्र योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन  पूनम द्वारा किया गया |
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एडिशनल सी.एम.ओ. डॉ आर जी यादव , इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन एवं इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ आर एस सिंह ,डिप्टी सी.एम.ओ. डॉ एस के जायसवाल ,सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल के चेयरमैन श्री रमेश चंद्र दुबे तथा जयपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार पांडे जी उपस्थित रहे|
योगासन तन को ही नहीं मन  को भी सुदृढ़ और सरल बनाता है । इसी पर आधारित जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता को दो चरणों में विभाजित किया गया था, प्रथम सब जूनियर गर्ल्स एवं बॉयज तथा जूनियर गर्ल्स एवं बॉयज।  बच्चों ने अलग-अलग तरीके से ,ट्रेडिशनल योगासन ,म्यूजिकल योगासन ,रिदमिक पेयर योगासन प्रस्तुत किए।
सोनभद्र  योगासन खेल संघ के इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ  दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना के साथ किया गया | कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम को भी पुणे रुचि के साथ प्रस्तुत किया |
इस संपूर्ण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल के प्रिंसिपल श्री विनय कुमार पांडे जी तथा सोनभद्र योगासन खेल संघ के सचिव श्री विनय कुमार श्रीवास्तव जी , सह-सचिव राजकुमार प्रजापति जी ,बच्चों को प्रशिक्षित करने वाली कोच मंजू जायसवाल तथा पूनम जी का अतुलनीय योगदान रहा है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ आर जी यादव जी ने बताया कि योगासन केवल खेल ही नहीं जीवन जीने की कला भी है, बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए डॉ आर एस सिंह तथा डॉक्टर एस के जायसवाल ने ओलंपिक में भी हो रहे योगासन खेल प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दिखाने के लिए प्रेरित किया ।
इस खेल प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग में अलग-अलग स्कूलों के द्वारा क्रमश: सेठ एम. आर. जयपरिया स्कूल सोनभद्र से रिशभ, श्रेया
सिंह, साक्षी, अदनान खान, शौर्य तिवारी, साधना अग्रवाल,
डी. ए. वी. स्कूल सोनभद्र से अवतंस,
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल सोनभद्र से अपर्णा कुमारी जायसवाल बच्चों ने प्रथम ,द्धितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.