New Ad

जिलाधिकारी ने गो आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण

0

गौरीगंज, अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज तहसील अमेठी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत ग्राम परसांवा तथा त्रिलोकपुर में गो आश्रय स्थल का निरीक्षण कर गोवंशों हेतु मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गो आश्रय स्थल पर परसावां में 35 गोवंश तथा त्रिलोकपुर में 60 गोवंश पाए गए, सभी जगह पर्याप्त मात्रा में पशु आहार तथा भूसा, चारा इत्यादि पाया गया। जिलाधिकारी ने गोवंशों को नियमित पशु आहार देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रत्येक गोवंश को कम से कम 500 ग्राम पशु आहार दिया जाए। गो आश्रय स्थल परसांवा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशों हेतु एक अतिरिक्त टीन शेड बनवाने के निर्देश दिए तथा वहां पर पर्याप्त पेड़ लगाने को कहा। त्रिलोकपुर के द्वारा निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टूटी हुई चरही की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दुबे, खंड विकास अधिकारी अमेठी हरिश्चंद्र सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.