New Ad

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी समस्याएं

फरियादियों को समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा

0

बांदा। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी गुणवत्ता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शनिवार को डीएम और एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। फरियादियों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
जिलाधिकारी दीपा रंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शनिवार को पैलानी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसमें तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। समाधान दिवस के दौरान पेश हुए 68 में चार शिकायतों का मौक पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायती पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस विकास, अन्य विभागों से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। तहसील क्षेत्र के सिंधनकलां गांव में राजकीय ट्यूबेल खराब होने की शिकायत पर अभियंता को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान अभियंता के गैरहाजिर रहने पर डीएम ने नाराजगी जताई। पंडवन डेरा निवासी फरियादी लक्ष्मीचंद्र ने भूमि पर फर्जी बैनामा कराकर कब्जा करने की शिकायत पर डीएम ने क्षेत्राधिकारी पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कुकवाखास गांव निवासी रज्जी के बैंक खाते से उसी गॉव के एक व्यक्ति द्वारा धनराशि को धोखा देकर निकाले जाने की शिकायत पर सम्बन्धित पुलिस अधिकारी को जांच कर कार्रवाई को कहा। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई की। पुलिस विभाग के अधिकारियों और थानाध्यक्षों को प्राप्त सभी मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जगत साईं, एसडीएम पैलानी लाल सिंह यादव, सीएमओ डा.एके श्रीवास्तव, तहसीलदार पैलानी सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.