जिल अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज मझौली राज स्थित प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर-11 का निरीक्षण किया। विद्यालय में सहायक अध्यापक पुष्पा यादव तथा शकीना बानो ने जिलाधिकारी को बताया कि विद्यालय में कुल 205 बच्चों का नामांकन है जिसमें से 74 बच्चे आज विद्यालय आये हैं। डीएम जिस समय विद्यालय पहुंचे उस समय बच्चे मिड डे मील खा रहे थे मैन्युअल के अनुसार आज सोयाबीन युक्त तहरी बनी थी बच्चों ने डीएम को खाने का स्वाद अच्छा बताया डीएम ने मिड-डे मील बनाने में प्रयोग की जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों में बिस्कुट भी वितरित की। जिलाधिकारी ने विद्यालय में नामांकित बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।