New Ad

डीएम ने ग्राम जरिया में जाकर लिया धान फसल की उपज का जायजा!

0

रायबरेली :  डीएम वैभव श्रीवास्तव ने तहसील सदर ब्लाक सताव के ग्राम जरिया में किसान के खेतों पर जाकर धान फसल की उपज का जायजा लेने के लिए खेतोंमें अपने सामने क्राप कटिंग करवाने के लिए कहा। तहसीलदार सदर व लेखापाल ने जिलाधिकारी को बताया कि धान फसल की 10ग10 क्राप कटिंग कराई जा चुकी है। जिस पर जिलाधिकारी ने सदर तहसीलदार अमिता यादव व लेखापाल सहित उपस्थित कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने खेतों में जाकर क्राप कटिंग की नाप करवाई। धान की फसल की क्राप कटिंग के बाद उपज के लिए धान को तुलवाकर देखा गया। तौलके पश्चात तहसीलदार सदर ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि धान की फसल 0.0043 प्रति हैक्टेयर में पहले खेत में 20.120 किलो0 व दूसरे में 27.320 किलो0 होने पर अच्छी पैदावार के संकेत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.