लखनऊ : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव को मेदान्ता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। साधना यादव के सेहत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी है।
श्रीमती यादव को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के चलते पांच जून को बेटे प्रतीक यादव ने शहीद पथ स्थित मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच और निगरानी के लिए तीन दिन अस्पताल में रखा गया था। वहीं मेदान्ता के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि साधना की सेहत में सुधार के बाद बुधवार को छुट्टी कर दी गई हैं