New Ad

ग्राम पंचायत की जमीन पर चोरी से काटे गये दर्जनों पेड़

ग्राम प्रधान पर मिलीभगत का लगा आरोप

0

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में बड़े बाबा स्थान के पीछे स्थित तालाब के बगल ग्राम पंचायत के खाते में मौजूद यूकेलिप्टस के 1 दर्जन से अधिक पेड़ चोरी से काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है मोहम्मदपुर के पूर्व प्रधान बबलू सिंह की शिकायत पर जांच करने पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल भवानी प्रसाद यादव ने बताया कि पेड़ों के चोरी से काटे जाने का मामला सही है और वह इस मामले में चोरी से पेड़ काटने वाले दशरथ लाल पुत्र राजाराम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने जा रहे हैं।
मोहम्मदपुर गांव में यूकेलिप्टस के पेड़ चोरी से काट लिए गए थे जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर से गांव के पूर्व प्रधान बब्लू सिंह के द्वारा की गई शिकायत के बाद जांच करने के लिए जब क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचे तो उन्होंने पेड़ काटे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि उपरोक्त पेड़ तालाब के खाते में लगे हुए थे जिन्हें गांव के ही दशरथ लाल पुत्र राजाराम ने काट लिया है। क्षेत्रीय लेखपाल भवानी प्रसाद यादव ने बताया कि इस मामले में वे खंडासा थाने में पेड़ काटने वाले दशरथ लाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए तहरीर देने जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ता बब्लू सिंह का कहना है कि लेखपाल द्वारा अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है और वर्तमान ग्राम प्रधान की मिलीभगत से उपरोक्त पेड़ों को काटा गया है। थानाध्यक्ष खंडासा मनोज कुमार यादव से जब जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि चोरी से पेड़ नहीं काटा गया है, उक्त व्यक्ति ने अपने पट्टे की भूमि से पेड़ को काटा है, फिलहाल मुकदमा संबंधित धाराओं में दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.