New Ad

निर्धारित समय के अंदर निपुण विद्यालय बनाने का करे प्रयास-वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी

डायट प्रांगण में खण्ड शिक्षा अधिकारी पयागपुर की अध्यक्षता में हुई बैठक

0

 

 

पयागपुर बहराइच | शिक्षक संकुल पयागपुर की बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय डायट परिसर (1-8) के प्रांगण में खण्ड शिक्षा अधिकारी पयागपुर वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि समस्त शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें जिससे निर्धारित समय के अंदर निपुण विद्यालय बनाया जा सके। शिक्षक संकुल बैठक में ए. आर. पी. राजेश कुमार मिश्र ने प्रिंट रिच मटेरियल, सहज पुस्तक, दीक्षा ऐप, रीड अलोंग ऐप का प्रयोग, ए. आर.पी. पवन कुमार शुक्ल ने पी.एम. श्री के तहत सभी विद्यालयों के रजिस्ट्रेशन का आह्वान किया। पवन कुमार मिश्र ने भाषा शिक्षण की नवीन तकनीकों पर प्रकाश डाला। दिलीप त्रिपाठी ने विज्ञान किट व गणित किट के प्रयोग पर चर्चा तथा यादवेंद्र प्रताप चौधरी ने सामान्य अध्ययन पर विशेष ध्यान देने पर ज़ोर दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में टीएलएम कक्ष का उद्घाटन किया गया तथा विद्यालय के पुस्तकालय, प्रबंधन व अन्य व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गयी। विद्यालय की शिक्षक संकुल बैठक में नोडल शिक्षक संकुल गोपाल शुक्ल, विनोद पांडेय, बृजेश कुमारी, तनुजा सोनी, विभा सरकार ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में शिखा,जूही पटेल व पूर्णिमा द्वारा शिक्षण योजना व टीएलएम का प्रदर्शन किया गया। बैठक में मंजू वर्मा, कृत्तिका , संजू कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.