New Ad

यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराएं सुनिश्चित राज्यमंत्री

जागरुकता के लिए सचल वाहन को झंडी दिखा किया रवाना

0

बांदा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गुरुवार से शुरू किए गए सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरुकता अभियान शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक आयोजित किया जाएं तथा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी टै्रफिक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं, ताकि लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।
प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने मयूर भवन के सभागार में सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को दृष्टिगत रखते हुए दुर्घटनाओं के प्रति संवेदनशील होने के साथ इसके प्रति जागरुकता बहुत जरूरी है। उन्होंन कहा कि दो पहिया वाहन के संचालन में हेलमेट बहुत जरूरी हैं, क्योकि हेड इंजरी से जीवन को बहुत खतरा रहता है। उन्होंने बड़े-बड़े चैराहों पर सड़क सुरक्षा के नियमों के बोर्ड लगाए जाने तथा संभागीय परिवहन अधिकारी, यातायात पुलिस समन्वय बनाकर वाहनों के सुचारू संचालन एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा सभी लोगों को जागरुक करने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए और नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। आयुक्त आरपी सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं बचाव के लिए पीडब्ल्यूडी व क्षेत्राधिकारी पुलिस द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पाटों पर कार्य योजना बनाकर साइनेज बोर्ड लगवाएं और अन्य व्यवस्थाएं भी करें। उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए जरूरी है। इसलिए पुलिस एवं प्रशासन के सभी लोग हेलमेट का प्रयोग वाहन चलाते समय स्वयं करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कहा कि छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ बैठके कर उन्हें टै्रफिक नियमों के अनुपालन के लिए जागरुक करें। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने यातायात नियमों के संबंध में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जानकारी दी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, संभागीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। गोष्ठी के बाद राज्यमंत्री समेत आयुक्त व डीआईजी ने संयुक्त रूप से गोष्ठी में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और सड़क सुरक्षा जन जागरुकता के लिए सचल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सड़क सुरक्षा की दिलाई गई शपथ
राजकीय महिला महाविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का शुभारंभ गुरूवार को प्राचार्य डा.दीपाली गुप्ता के निर्देशन में प्रभारी डा.विनय पटेल द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार, डा.सबीहा रहमानी, डा.माया वर्मा, डा.जयकुमार चैरसिया, डा.शशिभूषण मिश्र, डा.जयप्रकाश सिंह, डा.अंकित तिवारी, डा.ज्योति मिश्रा, डा.जयंती, डा.सपना सिंह, डा.विनोद चंदेल, डा.मोहम्मद अफजल, डा.सुधा तिवारी, डा.वीरेंद्र कुमार चैरसिया, डा.नीतू सिंह आदि मौजूद रहे।

कार्यशाला में यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में गुरुवार को यातायात जागरुकता कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने पर चर्चा हुई। एसपी ने मातहतों को स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। कहा कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने वाले लोगों का चालान किया जाए। ओवरलोड वाहनों तथा क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने जनपद में सघन यातायात जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी, सीओ बबेरु राकेश कुमार सिंह, सीओ यातायात सत्यप्रकाश शर्मा, सीओ सदर गवेंद्र पाल गौतम, सीओ अपराध जियाउद्दीन अहमद, शहर कोतवाल श्यामबाबू शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.