New Ad

शव के अवशेषों का किया गया पोस्टमार्टम डीएनए सुरक्षित

0

 विश्वविद्यालय की महिला कर्मी की सड़क हादसे में मौत का मामला
दो चिकित्सकों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम, वीडियोग्राफी भी कराई गई

बांदा। बुधवार की शाम को मवई बाईपास के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में कृषि विश्वविद्यालय की महिला कर्मी की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। शव बुरी तरह से जल चुका था। शव के अवशेषों और हड्डियों का दो चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इसके साथ ही डीएनए सुरक्षित कर लिया गया है। उसे फोरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने दुर्घटना अंजाम देने वाले डंपर चालक को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है।
लखनऊ के विनीतखंड गोमती नगर निवासी पुष्पा देवी (35) पत्नी स्व. रणजीत कुमार सिंह कृषि विश्वविद्यालय में लिपिक पद पर मृतक आश्रित के रूप में कार्यरत थीं। उनके पति की वर्ष 2020 में मृत्यु हो गई थी। वह विश्वविद्यालय में सहायक लेखाधिकारी थे। उन्हीं की जगह पर उन्हें नौकरी मिली थी। पुष्पा बुधवार की शाम को मवई बाईपास की ओर जा रही थीं, तभी डंपर ने उन्हें कुचल दिया था। पुष्पा स्कूटी समेत डंपर में फंसकर तकरीबन दो किलोमीटर दूर तक घिसटती चली गईं। स्कूटी और सड़क के घर्षण के कारण आग लग गई। आग की चपेट में पुष्पा और ट्रक आ गया। ट्रक के साथ ही पुष्पा भी जल गईं, इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पुष्पा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शव अवशेषों का दो चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। दो चिकित्सकों में डा. विकासदीप गुलाटिया, डा. विजयशंकर केसरवानी शामिल रहे। पोस्टमार्टम के दौरान डीएनए सुरक्षित कर लिया गया है। उसे फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। मृतका पुष्पा के दो बच्चे हैं। एक ढाई वर्ष और दूसरा पांच वर्ष का है। बच्चे अपने दादा-दादी के पास लखनऊ में ही रहते हैं। इधर, सड़क हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चालक ने अपना नाम अखिलेश यादव निवासी लालगंज जिला बस्ती बताया है। नगर कोतवाली प्रभारी श्यामबाबू ने कहा कि मृतका के ससुर चंद्रेश्वर सिंह की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ गैर इरातन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

विश्वविद्यालय परिवार ने शोक जताया

कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नरेंद्र प्रताप सिंह ने सड़क दुर्घटना मे दर्दनाक मौत से असमय काल के गाल में समाई विश्वविद्यालय की सहायक लिपिक पद पर कार्यरत पुष्पा देवी की दर्दनाक मौत पर शोक व्यक्त किया है। पूरा विश्वविद्यालय परिवार आहत और शोक मे डुबा है। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.एसके सिंह के नेतृत्व में एक शोकसभा का भी आयोजन हुआ, विश्वविद्यालय परिवार की ओर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस समय पूरा विश्वविद्यालय अप्रत्याशित घटना से भयभीत और मर्माहत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.