लखनऊ : कोरोना महामारी के बीच देश सेवा के लिए प्रतिबद्ध रेलवे विभाग ने अपने कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी व्यापक इंतजाम किए हैं। देश में 1 जून से विशेष गाड़ियों का संचालन शुरू हुआ है। लखनऊ रेल मंडल ने कोविड-19 से सुरक्षा एवं जागरूकता के कई कदम उठाए हैं। ट्रेनों के हर कोच में कोरोना बचाव से संबंधित पोस्टर चिपकाए गए हैं। प्रत्येक वातानुकूलित कोच के अंदर के दरवाजों में ’फुट ऑपरेटेड डोर ओपनर’ लगाया गया है। सामान्य श्रेणी के कोचों सहित सभी कोचों के वाशबेसिन में भी सोप डिस्पेंसर लगाए गए हैं। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के जन संपर्क अधिकारी ने एक पत्र जारी कर दी है।
बताया गया है कि प्रायोगिक तौर पर कोचों की खिड़कियों के कांच पर मुद्रित सन फिल्म चिपकाया जा रहा है। प्रत्येक ऑनबोर्ड स्टाफ (रेलवे कर्मचारी, सफाई कर्मचारी आदि) को फेस मास्क, फेस शील्ड और हाथ के दस्ताने दिए गए हैं। ओबीएचएस कर्मचारियों को सेनिटाइजर दिया जा रहा है। रेलवे विभाग ने बताया कि जरूरतमंद यात्रियों को भी सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा ओबीएचएस ने सामान्य श्रेणी के कोचों में सफाई की उचित व्यवस्था की है। जन संपर्क अधिकारी ने यात्रियों से अपील है कि वह कोविड-19 के संबंध में जारी सभी नियमों का पालन करें। फेस मास्क पहने, सेनिटाइजर या साबुन अपने पास रखें, सामाजिक दूरी का पालन करें