New Ad

ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर पत्रकारों ने जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री

0

पुलिस कमिश्नर ने राहत सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लखनऊ : ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर उ. प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने लखनऊ के तमाम क्षेत्रों में गरीबों व जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित की। राहत सामग्री से भरे वाहन को पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने अपने आवास पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने कोरोना महामारी के बीच जरुरतमंदों की मदद करने वाले मुकेश बहादुर सिंह, शाहजादे कलीम, विवेक लधानी, निगहत खान, मुर्तुजा अली, अरमान खान, कुदरतउल्ला खान, वामिक खान, आबिद अली कुरैशी आदि को सम्मानित भी किया। राहत सामग्री से भरे वाहने को रवाना करते हुए पुलिस आयुक्त ने पत्रकार एसोसिएशन के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा भी की। श्री पांडेय ने कहा, इन हालात में गरीबों व जरूरतमंदों को हमारी मदद की बहुत आवश्यकता है।

बता दें कि पत्रकार एसोसिएशन अपनी सहयोगी संस्थाओं के साथ जरूरतमन्दों की मदद के क्रम में प्रथम लॉक डाउन से ही भोजन, खाद्य सामग्री, मास्क सेनेटाइजर, पानी की बोतल आदि वितरित कर रहा है। कोरोना महामारी और लाॅकडाउन को देखते हुए इस बार भंडारे के आयोजन को स्थगित कर दिया गया। एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि भंडारे में होने वाले खर्च को बचाकर जरुरतमंद परिवारों को खाद्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

जरुरतमंदों की मदद करना हमारी प्राथमिकता : हरिओम शर्मा
संस्था के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने कहा कि वर्तमान में समाज की जरूरत को देखते हुए मानवीय दृष्टिकोण से जरुरतमंदो की मदद करना हमारी प्राथमिकता है और यही बड़े मंगल को मनाने का मूल सन्देश है। एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद ने कहा, एसोसिएशन हमेशा से समाज में भाई चारा मैत्री व समाजिक सद्भाव के उद्देश्य से कार्य करती रही है। वर्तमान आपदा के समय में इंसानियत की सेवा के साथ लोगों को ज्येष्ठ माह के इस बड़े मंगल पर भोजन आदि की तकलीफ न हो, यह हम लोगों की मूल भावना है।

कोरोना के खात्मे के लिए सभी करें प्रार्थना : जुबैर अहमद
एसोसिएशन के सचिव जुबैर अहमद ने कहा, इस बार कोरोना महामारी की वजह से बडे मंगल का भंडारा आयोजित नहीं किया गया है। हम बड़े मंगल पर सभी धर्मों के गुरुओं से अपील करते हैं कि वह प्रार्थना करें कि अपने देश और पूरी दुनिया से इस बीमारी से जल्द से जल्द छुटकारा मिले। पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पहले लॉक डाउन के चलते पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से इस बार रोजा अफ्तार पार्टी का आयोजन न करके रोजा अफ्तार पार्टी में खर्च होने वाले धन से जरूरतमन्दों को ईद किट बांट दी गयी थी।

सामाजिक सद्भावना के पर्व बड़े मंगल के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के कई सम्भ्रान्त नागरिकों, पत्रकारों सहित मुरलीधर आहूजा, अब्दुल वहीद, वरिष्ट पत्रकार डीपी शुक्ला, नजम अहसन, परवेज आलम, जुबैर अहमद, अभय अग्रवाल, संजय गुप्ता, तौसीफ हुसैन, शाहिद सिद्दीकी, डॉ सिब्ते अब्बास, इकबाल, आरिफ मुकीम, अतहर रजा, खालिद रहमान, जुनैद खान, अमरजीत कुरील, महेश दीक्षित, भानु प्रताप सिंह, अब्दुल मोईद, तौहीद आलम आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.