New Ad

परिवार को मिलेगा कोरोना से मरने वाले लोगों के शव, नहीं करना होगा रिपोर्ट का इंतजार

0

नई दिल्ली: देश में कोरोना संकमण के मामले लगातार बढ़ते जा रही है। वहीं इससे मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस महामारी से मरने वाले लोगों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपने का निर्णय लिया है। अब ऐसे मामलों में शव लेने के लिए परिजनों को प्रयोगशाला के नतीजों की पुष्टि का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

मंत्रालय ने रविवार को दिल्ली सरकार को लिखा कि कोविड-19 के संदिग्ध मामलों में शव को प्रयोगशाला के नतीजे का इंतजार किए बिना परिजनों को सौंप दिया जाना चाहिए। लेकिन शव को सरकार की ओर से तय दिशा-निर्देशों के तहत ही रखा जाना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट के जरिए भी इस बाबत लोगों को सूचित किया। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 40,000 के पार पहुंच गई। रोज 1,600 से अधिक नए मामले सामने आ रहे है। वहीं मृतकों की संख्या 1,327 पर पहुंच गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.