चित्रकूट: भाकियू की गल्लामंडी परिसर में किसान महापंचायत में जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल की अगुवाई में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लम्बरदार ने कहा कि सरकार हमें स्वतंत्रता दिवस पर परेड़ नहीं करने दे रही है, लेकिन किसान अपनी पूरी तैयारी कर चुका है। किसान परेड़ करेगा, किसानों को कोई नही रोक सकता। दुर्भाग्य है कि जिसे हमने पूरा देश सौंप दिया, वही हमे बेचने का काम कर रहा है।
गुरुवार को मण्डल अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी ने कहा कि दिल्ली आन्दोलन के क्रम में 23 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश का किसान लखनऊ पहुंचकर राज्यभवन के लिये रोड मार्च करेगा। बुंदेलखंड के सभी किसान लखनऊ व दिल्ली आन्दोलन में शामिल होंगे। प्रशासन रोकने का काम करेगा तो वहीं किसान आन्दोलन पर बैठ जायेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष हरदत्त पाण्डेय के कहा कि किसान सरकार से झुकने वाला नही है। दिल्ली आंदोलन में प्रदेश के हर जिले से किसान शामिल हो रहा है। पूरे देश का किसान इन कानूनों का विरोध कर रहा है। 150 किसान आन्दोलन में अब तक शहीद हुए हैं। उनकी शहादत बेकार नहीं होने दी जाएगी। सरकार को कानून वापस लेना होगा।
इस मौके पर महेंद्र सिंह पटेल, रामकरण सिंह, अरुण पाण्डेय, उदयनारायण सिंह, ओमनारायण गर्ग, शिवदयाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, तीरथ प्रसाद सिंह, नीलकंठ द्विवेदी, अवधनारायण मिश्रा, नरेश तिवारी, बिजय सिंह, नरेश सिंह, विजय बहादुर, राजकिशोर सिंह, विनय तिवारी, अखिलेश मिश्रा, रामेश्वर सिंह, शिव सिंह, साधो प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।