हमीरपुर: जनपद में चार भाइयों सहित पिता की शोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है।जिसमे जमकर पांच लोगों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर उठापटक कर मारपीट हो गयी।हालांकि उक्त मामले में सम्बंधित पुलिस के पास कोई ऐसा मारपीट का प्रकरण नही आया है।
शोसल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि करने हेतू जब पता किया गया तो पता चला की मारपीट की उक्त वेडियो तहसील मौदहा परिषर की है। जहाँ संबंधित तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रगोल निवासी पिता फैलू द्वारा अपने एक पुत्र के नाम जमीन का बैनामा कराने आये थे। पिता द्वारा एक पुत्र को बैनामा कराने की खबर सुन अन्य तीनो पुत्र भी तहसील मौदहा परिसर पहुँच गए।जिस पर पांचों लोगो का आपसी में जमीन बैनामा को लेकर विवाद हो गया औऱ विवाद बढ़ता ही चला गया।धीरे धीरे यह विवाद इतना बढ़ा की जमकर उठापटक औऱ मारपीट हो गयी।उसी दौरान किसी ब्यक्ति द्वारा वीडियो बना शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। उक्त वेडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है औऱ तहसील परिसर की सुरक्षा ब्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।सोचने वाली बात तो यह रही कि जिस जगह से लोगो को न्याय की आस रहती है ऐसी जगह तहसील परिसर में ही इस तरह के विवाद होने लगेंगे तो संभवता ही लोग सुरक्षा ब्यवस्था पर सवाल खड़े करेंगे।अभी कुछ दिवस पूर्व ही एक लड़का बहू द्वारा पिता का रुपयों से भरा बैग लेकर चंम्पत ही गया था तब भी तहसील परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया था औऱ वह मामला पुलिस तक जा पहुँचा था।वही इस संबंध जब कोतवाली के प्रभारी इस्पेक्टर से बात हुई तो उन्हों बताया कि पता चला है कि भाइयों का जमीन संबंधित आपसी विवाद है। हालांकि पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया पर कोई भी ब्यक्ति मौके पर नही मिले ।बाकी वायरल वीडियो की जाँच कर उक्त लोगो का पता कर के कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।