New Ad

फतेहपुर में पच्चीस अवैध असलहों सहित पांच गिरफ्तार

0

फतेहपुर जिले के बिंदकी थानक्षेत्र में पुलिस ने रविवार रात मरहरा रोड़ चौराहे में तलाशी के दौरान पांच संदिग्ध युवकों के कब्जे से 25 अवैध असलहे बरामद किया।

फतेहपुर: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देश में बिंदकी कोतवाली प्रभारी लगातार सक्रियता दिखात  नजर आ रहें हैं बीते कुछ दिनों में जिस तरह खुलासे हो रहें हैं जनता की नजर में अलग इमेज बन रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव और एसओजी दल ने मुखबिर की सूचना पर मरहरा रोड़ चौराहे में दो मोटरसाइकिलों से जा रहे पांच संदिग्ध युवकों को रोक कर तलाशी ली, जिनके कब्जे से विभिन्न बोर के 25 अवैध असलहे और कई जीवित कारतूस बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि अवैध असलहों के साथ जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया, उनकी पहचान बांदा जिले के मुनीर शाह एवं कमलेश कुशवाहा , रायबरेली जिले के धर्मेन्द्र बाजपेई उर्फ अन्नू एवं संदीप सिंह और फतेहपर जिले के किशन सिंह उर्फ राजवेन्द्र सिंह के रूप में की गयी है।एसपी ने बताया कि युवकों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में असलहों की आपूर्ति करते रहे हैं और मध्य प्रदेश के धार जिले के एक व्यक्ति से अवैध असलहों की खरीद करते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.