New Ad

ठाकुरगंज की सर्विलांस टीम ने 6 शातिर चोरो के गैंग का किया पर्दाफाश तीन चोर और तीन सोनार गिरफ्तार

0

मंत्री मोहसिंन रज़ा के रिश्तेदार समेत ठाकुरगंज की चार बड़ी चोरी की वारदतो का हुआ खुलासा

लखनऊ : लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिम जोन की ठाकुरगंज पुलिस और डीसीपी की सर्विलांस की टीम ने आज ठाकुरगंज क्षेत्र मे हुई प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रज़ा के रिश्तेदार के घर हुई चोरी समेत चोरी की चार बड़ी वारदातो का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरो और चोरो से चोरी का माल खरीदने वाले तीन सोनारो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा मे सोने चांदी के ज़ेवर , करीब डेढ़ लाख रूपए की नकदी ,एक स्कूटी और चोरी की वारदात मे इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए है। ठाकुरगंज पुलिस और सर्विलांस की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नानक नगर सुनारो वाली गली ठाकुरगंज के रहने वाले मो0 आरिफ, पंत नगर खुर्रम नगर इन्दिरा नगर के रहने वाले इब्राहीम लोधी और पैगम्बरपुर महमूदाबाद सीतापुर के रहने वाले तालिब को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की तो पता चला की चोरो का ये गैंग चोरी किए गए ज़वरात को रामपुर मथुरा सीतापुर के रहने वाले सोनार प्रवीण गुप्ता, रामपुर मथुरा सीतापुर के रहने वाले सोनार मदन सोनी और त्रिवेणी नगर अलीगंज के रहने वाले सोनार विष्णु को सस्ते दामो मे बेचते थे

चोरो के द्वारा बताए गए सुनारो को भी पुलिस ने दबोच लिया। एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरो के गैंग का सगना इब्राहीम लोधी है और इसके खिलाफ विभिन्न थानो मे 14 मुकदमे दर्ज है उन्होने बताया कि आरिफ के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज है मल रूप से ज़िला रायबरेली के रहने वाले आरिफ के घर की कुर्की की कार्यवाही भी हो चुकी है उन्होने बताया कि चोरो का ये गिरोह अन्तराज्जीय स्तर का गैंग है उन्होने बताया कि शातिर चोरो के गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस की टीम को डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने 20 हज़ार रूपए का पुरूस्कार देने का एलान भी किया है उन्होने बताया कि चोरो की गिरफ्तार के लिए मेहनत कर रही टीम अगर ज़रा सा चूक जाती तो मुमकिन है

कि चोरो के गैंग का सरगना इब्राहीम लोधी नेपाल भाग जाता इब्राहीम नेपाल भागने के लिए बस मे सवार हो गया था लेकिन बस स्टार्ट होने से पहले पुलिस को पता चल गया और इब्राहीम पकड़ लिया गया इब्राहीम की गिरफ्तारी के बाद उसके दो साथी और चोरी का माल खरीदने वाले तीन सोनार दबोच लिए गए।श्री0 राजेश ने बताया कि चोरो के गिरोह का एक सक्रिय सदस्य रईस इन दिनो नेपाल मे छुप का रह रहा है उनका कहना है कि शातिर चोरो के इस गिरोह का भंण्डाफोड़ करने मे एसीपी चाौक आईपी सिंह की अहम भूमिका रही है। पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए चोरो ने अब तक कुल कितनी चोरी की वारदातो को अन्जाम दिया है और इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल है

पुलिस ने चोरी की इन बड़ी वारदातो का किया खुलासा

ठाकुरगंज पुलिस और डीसीपी पश्चिम की सर्विलांस टीम के द्वारा पकड़े गए चोरो ने ही ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के महताब बाग मे रहने वाले बैंक मैनेजर राज्य सरकार के हजमंत्री मोहसिन रज़ा के रिश्तेदार हुसैन रज़ा के घर मे चोरी की थी इसके अलावा इन्ही चोरो के द्वारा कंघी टोला निवाज़गंज ठाकुरगंज के रहने वाले रवि मौर्या , हैदर कालोनी मुफतीगंज ठाकुरगंज की रहने वाली कनीज़ फातिमा और न्यू हैदरगंज ठाकुरगंज के रहने वाले ऋषिकेश सोनी के घर मे भी चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । पुलिस के लिए चुनौती बनी चोरी की इन चार वारदतो को अन्जाम देने वाले चोर दिन के उजाले मे बन्द मकानो की रैकी करते थे और रात के अन्धेरे मे ये चोर चोरी की वारदातो को अन्जाम देते थे । पुलिस ने चोरो के पास से चोरी की वारदातो मे इस्तेमाल किए जाने ऐसे उपकरण बरामद किए है जो देखने मे तो बलचे की तरह ही नज़र आते है लेकिन इन औज़ारो की मदद से ये चोर मज़बूत ताले पलक झपकते ही तोड़ देते थे और लोहे के मज़बूत दरवाज़े और अलमारी के मज़बूत लाकर को आसानी से तोड़ कर नकदी और ज़ेवरात चोरी कर लेते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.