New Ad

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के सदस्यों द्वारा भोजन वितरण।

0

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के सदस्यों द्वारा भोजन वितरण।

लखनऊ । 21 रमज़ान) जो पूरी दुनिया में शियों के पहले इमाम और मुसलमानों के चौथे ख़लीफा हज़रत अली अलैहिस्सलाम के शहादत दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
इसी शहादत दिवस के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के सदस्य समर अब्बास और कैफ़ी अब्बास ने प्रवासी मजदूरों को हाइवे पर खाने का सामान वितरित किया।

हज़रत अली अलैहिस्सलाम का अदल , इंसाफ़ और सखावत यानी दरियादिली दुनिया में मशहूर है। वह गरीबों, यतीमों की मदद रात के अंधेरे में करते थे ताकि किसी को पता ना चले। जब कोई फ़कीर पूछता कि आप कौन हैं तो आप कहते थे कि मैं फ़कीर हूं और अल्लाह का बंदा हूं। उन्हीं के बताये रास्ते पर चलते हुए समर अब्बास और कैफ़ी अब्बास ने प्रवासी मजदूरों की मदद कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.