New Ad

गर्ल्स इंटर कालेज को बनाया अस्थाई जेल, विदेशी जमातियों को किया गया क्वारंटीन

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है, कि पिछले 24 घंटे में यूपी में 125 नए मामले सामने आए और 26 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। प्रदेश में अब तक कुल 1019 संक्रमित हुए हैं। इनमें अभी 915 एक्टिव केस हैं। कुल 104 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। जबकि 14 लोगों की मौत हो गई है।

इस बीच लखनऊ प्रशासन ने विदेशी नागरिकों के लिए अस्थाई जेल बनाई है। हालाकि इन विदेशियों में जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नही हुई है। लखनऊ के थाना सआदतगंज थाना क्षेत्र स्थित कश्मीरी मोहल्ला म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कालेज में अस्थाई जेल बनाई गई है। ये अस्थाई जेल विदेशी जमातियों को क्वारंटीन करने के लिए बनाई गई है।

विदेशी नागरिकों के लिए पुलिस प्रशासन ने अस्थाई जेल बनाई हैं, मड़ियांव,अमीनाबाद की मरकज मस्जिद व अन्य क्षेत्रों से पकड़े गए 23 विदेशी नागरिकों को इस अस्थाई जेल में देर रात शिफ्ट किया गया है। 14 दिनों के लिए अस्थाई जेल में ही सभी को क्वारनटाईन किया गया है। जांच में इन विदेशी नागरिकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई हैं। सभी विदेशी नागरिकों के खिलाफ अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.