New Ad

योगी के छुट्टा सांडो को पहुंचाएंगे गोरखपुर : ओमप्रकाश राजभर 

0

मऊ : विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से शनिवार को कस्बा में चुनावी सभा का आयोजन हुआ। सभा को जिसमें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य, डॉक्टर संजय चैहान, प्रेमचंद प्रजापति ने संबोधित किया। सभी नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार की जीत के लिए समर्थन मांगा। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो 6 महीने के अंदर ही जातियों की गणना कराई जाएगी। जातिगत अनुपात के अनुसार सत्ता और नौकरी में भागीदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2022 में योगी की विदाई तय है। देश का किसान छुट्टा पशुओं से किसान परेशान है। सपा सरकार बनते ही योगी के सांडो को उनके घर गोरखपुर पहुंचा दिया जाएगा। कहा कि आम आदमी महंगाई से व्यापारी जीएसटी से और नौजवान बेरोजगारी से परेशान है।

लोगों के पास दो जून के खाने का इंतजाम करना भारी पड़ा हुआ है। कहा कि अखिलेश के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में 11लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब समाजवादी और अंबेडकरवादी विचारधाराएं एक होने का समय आ गया है। बसपा ने अंबेडकर की विचारधारा को भाजपा के पास गिरवी रख दिया है। कहा कि छुट्टा पशुओं ने फसल बर्बाद कर दिया है। भाजपा सरकार गौशाला के नाम पर गौ मां की हत्या कर रही है उन्होंने कहा कि पश्चिम में जयंत चैधरी ने भाजपा को किनारे लगा दिया है तो वही सातवें चरण के अंत तक ओमप्रकाश राजभर संजय चैहान और प्रेमचंद प्रजापति ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा 80 और 20 का नारा देकर समाज को बांट रही है। इस चुनाव में भाजपा विधायको की संख्या दहाई से ऊपर नहीं पहुंच पाएगी। मौर्य ने कहा कि योगी का बुलडोजर केवल गरीबों अल्पसंख्यकों और गरीब मजदूरों पर चल रहा है। बेरोजगार नौजवान पर पुलिस की लाठियां चल रही है। संजय चैहान ने भाजपा को झूठी और जुमलेबाज पार्टी बताते हुए लोगों को इससे सावधान रहने की अपील किया। प्रेमचंद प्रजापति ने भी महागठबंधन को सत्ता में आने और अखिलेश के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनाने का विश्वास व्यक्त किया। सभी नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र कुमार को जिताने की अपील किया। इस दौरान पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव करेली पूर्व जिला अध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.