New Ad

प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकार- अजय लल्लू

0

एटा में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या पर कांग्रेस अध्यक्ष ने दुख व्यक्त किया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक ही ब्राह्मण परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है। इस घटना पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती पर ये हत्यायें और अपराधियों का गिरफ्तार न होना आखिर क्या दर्शाता है?

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कहा कि इस लॉकडाउन में हर चीजों पर प्रतिबंध लगाई गई है। लेकिन हत्या जैसी संगीन घटनाओं पर रोक नही लगाया गया है। इस दुखद घड़ी में कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है, परिजन जो कह रहे हैं उसके आधार पर ही पुलिस कार्यवाही करे।

अजय लल्लू ने बताया कि मृतकों के परिजनों का साफ कहना है कि उनका शक हत्या का है। इसी तरह से हमीरपुर जिले भरुआ-सुमेरपुर कस्बे में दबंगो ने एक कुम्हार परिवार के लोगों को मार-पीट किया तथा महिलाओं और बच्चियों से बदसलूकी भी की। पीडि़त ने वहां के थाने में शिकायत भी की लेकिन अभी तक अपराधी नहीं पकड़े जा सके। अजय लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। प्रदेश के मुखिया वाह-वाही से नहीं थकते हैं, असलियत सबके सामने हैं। इस लाकडाउन में हर चीजों पर लाक है लेकिन हत्याओं पर नहीं। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.