New Ad

सड़क पर चित्रकारी के जरिये कोरोना से जागरूकता की चलाई मुहिम

0

लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को तरह- तरह के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए चित्रकारी का सहारा लिया गया है। सड़क पर ही कोरोना वायरस के योद्धा के रूप में कार्य कर रहे लोगों का चित्र बनाया गया है, और लोगों से लॉकडाउन में घर में रहने का आह्वान किया है। मार्ग से गुजरने वाले लोगों की निगाह इस पर पड़ रही है। एक बार सभी लोग बिना इसको देखे आगे नहीं बढ़ रहे हैं।

वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर कोई बचाव करने में लगा है। अधिकतर लोग ऐसे जो इस वायरस की भयावहता नहीं जान सके हैं। इन्हें जागरूक करने के लिए प्रशासन भी अपने स्तर से प्रयास कर रहा है।

राजधानी में कोरोना वायरियर्स का चित्र बनाया है। चित्र के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन में घर में रहने की अपील की जा रही है।

राजधानी के हजरतगज चौराहे पर कोविड-19 लखनऊ 2020 का स्केच बनाकर लोगो से घरों में रहने की अपील की जा रही है।

यह जागरूकता स्केच “INITIATIVE BY: WE CARE WEL FARE SOCIETY & DANCETA ACADEMYOF &DANCE & MUSIC” NGO द्वारा बनाया जा रहा है। और स्केच बनाने के बाद नीचे लिखे नम्बर 9919800337 पर सपोर्ट करने की अपील भी की गई है।

कोरोना वायरस के योद्धा के रूप में कार्य कर रहे पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी के साथ मीडिया का भी स्केच बनाकर लोगो से इनके सहयोग की अपील की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.