New Ad

तीन अलग-अलग मामलों में सपा विधायक की हुई सुनवाई, गैंगस्टर में रिमांड मंजूर

विधायक ने कहा कि अदालत से उन्हें न्याय की पूरी उम्मीद,पुलिसकर्मियों पर भड़के

0

कानपुर। जाजमऊ में आगजनी के मामले में जेल में बंद इरफान सोलंकी को महराजगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया था। बुधवार को उन्हें पेशी के लिये कानपुर कोर्ट लाया गया। इस दौरान उनके भाई रिजवान सोलंकी भी मौजूद रहे। वहीं,कैंट से सपा विधायक मो.हसन रूमी के कोर्ट रूम में जाने को लेकर पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। उन्हें एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। विधायक इरफान सोलंकी की कोर्ट में आगजनी और गैंगस्टर मामले में कोर्ट में पेशी हुई। मौजूदा समय में विधायक पर 17 मुकदमे दर्ज है। वहीं बीते दिनों कानपुर जेल में अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद पर गैंगस्टर समेत तीन मुकदमे दर्ज हुए थे।
मेरे साथ जेल में हो रहा है अन्याय
कानपुर कोर्ट में पेशी के दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी भावुक हो गए। इस दौरान पत्रकारों ने विधायक से पूछा कि जेल में आपके साथ कैसा बर्ताव हो रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है। मुझे बहुत कष्ट दिया जा रहा। लेकिन,पुलिस कर्मियों ने उन्हें ज्यादा बोलने नहीं दिया गया। इसके बाद विधायक पुलिसकर्मियों पर भड़क गए। उन्हें गैंगस्टर मामले में एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया।
वहीं गैंगस्टर मामले में सेशन कोर्ट ने उनके खिलाफ बी वारंट तामील कर दिया। कोर्ट ने विधायक को 2 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट में इरफान के साथ भाई रिजवान को भी पेश किया गया। इससे पहले विधायक को रंगदारी मामले में 11.45 बजे एसीएमएम -3 आलोक यादव की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले की जांच के लिए विधायक को 17 जनवरी तक रिमांड में भेज दिया।
13 दिन बाद महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया
इरफान को 13 दिन बाद महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट के बाहर एक कंपनी पीएसी और अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इस दौरान कोर्ट के बाहर इरफान की पत्नी और मां और भतीजे मौजूद रहे। पेशी के बाद करीब 12.15 बजे इरफान को वापस महराजगंज भेज दिया गया।
इरफान बोले- कोर्ट से उन्हें न्याय की पूरी उम्मीद
कोर्ट से निकलने के बाद विधायक ने कहा कि अदालत से उन्हें न्याय की पूरी उम्मीद है। वहीं मीडिया से बात करते हुए कई बार वे गुस्से में भी नजर आए। अपने समर्थकों को देखकर उन्होंने मुट्ठी बांधकर हाथ ऊपर कर मजबूत होने का इशारा किया। सपा विधायक के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में समर्थक भी कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट के बाहर समर्थकों ने इरफान तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर पुलिस ने सख्ती करते हुए समर्थकों को शांत कराया और कहा कि तुम भी दिक्कत में पड़ जाओगे।
कोर्ट से बाहर निकलते हुए विधायक अपने पुराने तेवर में भी नजर आए। विधायक को निकालते हुए एसीपी चकेरी अमरनाथ ने विधायक के कंधे पर हाथ डाल दिया। इस पर विधायक ने एसीपी को हाथ छिटकते हुए दूर कर दिया। गुस्से में कहा कि ये क्या तरीका है? इसके बाद गुस्से में विधायक गाड़ी में बैठ गए।
कोहरे के चलते रात में कन्नौज जेल में रोका गया
पुलिस के मुताबिक विधायक को कानपुर लाने के लिए मंगलवार दोपहर को महाराजगंज जेल से रवानगी हुई थी। अधिक कोहरे के चलते विधायक को रात में कन्नौज जेल में ही रोका गया है। बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस कानपुर पहुंची। यहां उन्हें कानपुर कोर्ट में पेश किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.